उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ISC की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से, इस पैटर्न में भी बदलाव - लखनऊ न्यूज

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Indian School Certificate) ने 12 वीं कक्षा के परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया है. अभी तक इस कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड से यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) से भेजे जाते थे. लेकिन इस बार यह प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे.

ISC की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से
ISC की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से

By

Published : Feb 20, 2021, 8:08 AM IST

लखनऊ : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12 वीं के परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव कर दिया गया है. अभी तक इस कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड से यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से भेजे जाते थे. लेकिन इस बार यह प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे. काउंसिल सिर्फ होम साइंस और कंप्यूटर के प्रश्न पत्र का सेट ही भेजेगा. काउंसिल ने अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है. स्कूलों को 1 अप्रैल से प्रैक्टिकल कराने को कहा गया है.

यह पेपर खुद करने होंगे तैयार

काउंसिल ने कहा है कि मुख्य विषय जैसे फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, भारतीय संगीत समेत अन्य पेपर स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे. सिर्फ होम साइंस और कंप्यूटर के प्रश्न पत्रों का सेट काउंसिल भेजेगा.

1 अप्रैल से होनी है प्रैक्टिकल परीक्षा

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल से यह परीक्षा कराने के निर्देश मिले हैं. विद्यालय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसे 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.

इस तरह से होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

  • छात्रों के छोटे-छोटे समूह बनाकर प्रैक्टिकल कराए जाएंगे.
  • काउंसिल की ओर से स्कूलों को कुछ सैंपल पेपर भेजे जाएंगे.
  • पेपर के एक से ज्यादा सेट तैयार होंगे.
  • परीक्षा के बाद आंसर शीट और प्रश्न पत्र के साथ काउंसिल को भेजने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details