उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Indian Railway : इतिहास हो गया आईआरटीएस कैडर, युवा अफसरों को मिली तैनाती - Indian Railway

भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अंतिम बैच के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही तकरीबन 56 साल पुराना आईआरटीएस कैडर इतिहास हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 6:31 PM IST

लखनऊ : भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) कैडर का तकरीबन 56 साल पुराना इतिहास के रूप में दर्ज हो गया. इस सेवा के अंतिम बैच के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों ने शनिवार को अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया. भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (इरिटेम) में आयोजित दीक्षा समारोह के बाद इन युवा अधिकारियों की तैनाती रेलवे के अलग अलग जोन में कर दी गई.

Indian Railway : इतिहास हो गया आईआरटीएस कैडर, युवा अफसरों को मिली तैनाती .
रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) प्रशिक्षुओं के दीक्षा समारोह की साक्षी बनीं. अंतिम बैच के इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने 78 सप्ताह तक परिवहन व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उन्होंने नेशनल नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे में 10 सप्ताह का फाउंडेशन और चार सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम पूरा किया था.
भारतीय रेल यातायात सेवा.

इसके अलावा उदयपुर स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नेशनल रेल एवं ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट, सेंटर फार रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीबीआइ अकादमी, पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फार डेमोक्रेसीज (प्राइड), और नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स (एनएएए) सहित कई संस्थानों के कई पाठ्यक्रमों में हिस्सा लिया. विभिन्न जोनल रेलवे में अब आठ महिलाओं समेत 30 अधिकारियों की तैनाती सहायक परिचालन प्रबंधक, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक और क्षेत्र प्रबंधक के रूप में होगी. इरिटेम की प्रोफेसर ऋचा शर्मा को कक्षा प्रतिनिधि ने संस्थान का ध्वज सौंपा. ये भारतीय रेल के भावी प्रशिक्षार्थियों को जिम्मेदारी की कमान सौंपे जाने का प्रतीक है. इसके बाद प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए.




यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग में लगे एक बोर्ड से शुरू हुआ कोल्ड वॉर, एसोसिएशन ने लिखा ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details