उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल में ड्यूटी लगाने में बड़ा खेल, कर्मचारी बैठा धरने पर - employee protest in lohia hospital

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने में गंभीर अनियमितता देखने को मिली है. कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर ड्यूटी लगाने के मामले में घपलेबाजी की जा रही है. इसके विरोध में कर्मचारी आज धरने पर बैठ गया. कर्मचारी का आरोप है कि चहेते लोगों को मुंहमांगी जगह तैनाती दी जा रही है.

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल

By

Published : Dec 12, 2020, 5:49 AM IST

लखनऊ:डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने में गंभीर अनियमितता देखने को मिली है. कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर ड्यूटी लगाने के मामले में घपलेबाजी की जा रही है. इसके विरोध में कर्मचारी आज धरने पर बैठ गया.

अधिकारियों से शिकायत करने पर भी नहीं हुई जांच

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. इससे नाराज फिजियोथरेपिस्ट अनिल चौधरी लोहिया अस्पताल के परिसर में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे कर्मचारी का कहना है कि चहेते लोगों को मुंहमांगी जगहों पर तैनाती दी जा रही है, जबकि कमजोर कर्मचारियों को कोविड वार्ड में ड्यूटी के लिए लगाया जा रहा है. इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से भी की जा चुकी है, लेकिन इन जिम्मेदार अधिकारी ने शिकायतों को अनसुना कर दिया. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है.

कोरोना संक्रमित कर्मचारी की मां की संक्रमण से हो चुकी है मौत

धरने पर बैठे कर्मचारी का कहना है कि उसने अपनी जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उसने फिर से ड्यूटी जॉइन की है. लेकिन फिर से उसे कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर लगा दिया गया है. कर्मचारी फिजियोथेरेपिस्ट अनिल चौधरी ने इंजार्ज को बताया कि उसे कोरोना हुआ था और कोरोना संक्रमण से उसकी मां की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी उसे फिर से कोरोना संक्रमित वार्ड में ड्यूटी के लिए लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details