उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nursing Recruitment Exam : लोहिया अस्पताल की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियां - 43000 अभ्यर्थियों को शामिल

नर्सिंग भर्ती परीक्षा 9 फरवरी को हुई थी. एडुटेस्ट एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ( Nursing Recruitment Exam) मिली. प्रदेश के 92 शहरों में 43000 अभ्यर्थियों को शामिल होना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 9:30 AM IST

लखनऊ : लोहिया अस्पताल की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में भारी पैमाने में गड़बड़ी सामने आई है. अभी आठ सेंटरों की परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हाईपावर कमेटी की जांच रिपोर्ट में आठ और सेंटरों में गड़बड़ी की बात का जिक्र किया है. लिहाजा इन सेंटरों की परीक्षा भी रद्द हो सकती है. परीक्षा रद्द होने वाले सेंटरों की संख्या 15 पहुंच सकती है.

नर्सिंग भर्ती परीक्षा नौ फरवरी को हुई थी. गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के 92 सेंटरों में 43 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होना था. पहली पाली की परीक्षा में सात केंद्रों में बदइंतजामी उजागर हुई थी. केंद्रों पर तय से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए थे. कई सेंटरों पर बिजली गुल हो गई थी. बैकअप का इंतजाम नहीं था. माउस व कम्प्यूटर ने भी धोखा दे दिया था. कई केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को बंधक बना लिया गया था. संस्थान प्रशासन ने तुरंत सात केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी.

पांच हजार छात्रों की दोबारा हो सकती है परीक्षा :संस्थान प्रशासन ने हाईपावर जांच कमेटी गठित की थी. एक हफ्ते तक कमेटी ने विभिन्न बिन्दुओं पर जांच की. जांच में आठ और केंद्रों में गड़बड़ी उजागर हुई है. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और 50 से अधिक ईमेल पर मिली शिकायतों के आधार पर जांच की गई. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 'इन आठ सेंटरों की परीक्षा भी रद्द करने पर विचार किया जाएगा. सभी 15 सेंटरों में लगभग पांच हजार छात्रों के बैठने का इंतजाम था.'

यह भी पढ़ें : Vidhansabha का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details