लखनऊ : लोहिया अस्पताल की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में भारी पैमाने में गड़बड़ी सामने आई है. अभी आठ सेंटरों की परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हाईपावर कमेटी की जांच रिपोर्ट में आठ और सेंटरों में गड़बड़ी की बात का जिक्र किया है. लिहाजा इन सेंटरों की परीक्षा भी रद्द हो सकती है. परीक्षा रद्द होने वाले सेंटरों की संख्या 15 पहुंच सकती है.
नर्सिंग भर्ती परीक्षा नौ फरवरी को हुई थी. गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के 92 सेंटरों में 43 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होना था. पहली पाली की परीक्षा में सात केंद्रों में बदइंतजामी उजागर हुई थी. केंद्रों पर तय से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए थे. कई सेंटरों पर बिजली गुल हो गई थी. बैकअप का इंतजाम नहीं था. माउस व कम्प्यूटर ने भी धोखा दे दिया था. कई केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को बंधक बना लिया गया था. संस्थान प्रशासन ने तुरंत सात केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी.