नई दिल्ली:मशहूर अभिनेता इरफान खान की मृत्यु ने दुनिया भर के कला प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके सभी चहेते लोग अभिनेता के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इरफान खान की मृत्यु कला जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
EXCLUSIVE: देखिए, इरफान खान को कैसे याद कर रहे हैं NSD के डायरेक्टर
इरफान खान की असामयिक मृत्यु ने दुनिया भर में उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है. इरफान को करीब से जानने वाले लोग अलग-अलग तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं.
NSD के डायरेक्टर ने इरफान खान को किया याद
NSD से अभिनय की बारीकियां सीखकर आज कई सीरियल्स सिनेमा में काम कर रहे राकेश कुमार ने भी कुछ उसी अपनेपन के साथ इरफान खान को याद किया है.
इरफान खान ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी. वहां से निकलने के बाद भी वे उससे जुड़े रहे और यदा-कदा वहां जाते रहे. NSD से अभिनय सीखकर निकलने के बाद वह सभी सिनेमाई कलाकारों के लिए पथ प्रदर्शक हैं.