उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 2, 2020, 1:18 PM IST

ETV Bharat / state

भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा IRCTC

10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन कराएगा.

भारत दर्शन ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
भारत दर्शन ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

लखनऊ : नए साल में अगर आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन कराएगा. इसके लिए पर्यटक आईआरसीटीसी से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. 8 दिन के लिए आईआरसीटीसी ने पैकेज की कीमत भी तय कर दी है.

आठ दिन की यात्रा का ये होगा पैकेज

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में आईआरसीटीसी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के साथ चार ज्योतिर्लिंग और साबरमती आश्रम के दर्शन के लिए भारत दर्शन रेल यात्रा का शुभारंभ कर रहा है. 10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच संचालित इस यात्रा का आठ दिन का पैकेज होगा. पैकेज का मूल्य ₹8505 तय किया गया है. इस भारत दर्शन रेल यात्रा के अंतर्गत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के निकट केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल का दर्शन भी पर्यटकों को कराने का प्लान शामिल है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
भारत दर्शन रेल यात्रा से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए बुकिंग कराने के इच्छुक लोग लखनऊ में 8287930908/09/10/11/12/13/ 14/15 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर में 8287930930/32/34, इलाहाबाद में 8287930935, 8595924294, गोरखपुर में 8287930937/38, वाराणसी में 8595924274, 82879 30939, झांसी में 8287930933 और आगरा में 8287930684 इन सभी नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
भारत दर्शन ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा IRCTC

यहां से ट्रेन में बैठने की मिलेगी सुविधा

भारत दर्शन रेल यात्रा के तहत पर्यटकों को वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ट्रेन पकड़ने की सुविधा उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details