उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर गोवा की हवाई सैर कराएगा IRCTC

IRCTC अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ से गोवा के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह हवाई टूर पैकेज 8 मार्च से 11 मार्च तक तीन रात और चार दिन का होगा.

गोवा की हवाई सैर कराएगा IRCTC.
गोवा की हवाई सैर कराएगा IRCTC.

By

Published : Feb 12, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ :इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ से गोवा के लिए हवाई टूर पैकेज लांच कर रहा है. इससे सस्ती दर पर पर्यटक गोवा की सैर कर सकेंगे. यह हवाई टूर पैकेज 8 मार्च से 11 मार्च तक तीन रात और चार दिन का होगा. यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है और ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में होगी.

इन स्थानों की कर सकेंगे सैर
आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि गोवा में स्थानीय भ्रमण वातानुकूलित वाहन से कराया जाएगा. यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मंगवेश मंदिर, मीरामार बीच, सायं काल मांडवी नदी पर क्रूज नॉर्थ गोवा में बागा बीच, अंजुम बीच और बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम की सैर कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 25215 रुपए और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 24740 रुपए निर्धारित किया गया है.

यहां कर सकते हैं सम्पर्क
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए लखनऊ कार्यालय के मोबाइल नंबर 82879308/09/10/11/12/13/14 15, कानपुर में 8287930930/32/34, प्रयागराज में 8287930935, 859592494, गोरखपुर में 8287930937, 8595924297, वाराणसी में 8595924274, 8287930939, झांसी में 8287930933, 8595924300और आगरा में 8595924302 और 8595924299 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details