लखनऊः रामायण सर्किट रेलयात्रा पर यात्रियों के उत्साह और मांग पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आगामी 18 नवंबर से रामायण यात्रा ट्रेन एक बार फिर संचालित करने को तैयार है. दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के के लिये यात्रा रवाना की जाएगी. पहले की तरह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जिनमें अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम (Rameshwaram and Bhadrachalam) का दर्शन कराएगी.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 68,980 रुपए है. 2 से 3 व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 59,980 रुपये होगा. इसके अलावा कंफर्ट 68,980/59,980 और सुपीरियर श्रेणी का किराया 82,780/71,980 रुपए है.