लखनऊ : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन का पुरी-गंगा सागर यात्रा के लिए संचालन करेगा. 16 से 25 फरवरी तक ट्रेन का संचालन होगा. ये पैकेज नौ रात और 10 दिन का है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कोरीडोर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाएगी. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है. इस पैकेज में थर्ड एसी क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है.' उन्होंने बताया कि 'सुपीरियर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34390 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26450 रुपए प्रति व्यक्ति है. स्टैंडर्ड व बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,270 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23,280 रुपए प्रति व्यक्ति है.'
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.'
IRCTC Packages : पुरी गंगा सागर यात्रा के लिए भारत गौरव एसी विशेष ट्रेन चलाएगा आईआरसीटीसी - भारत गौरव एसी विशेष ट्रेन चलाएगा आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी (IRCTC Packages) ने यात्रियों के लिए बेहतरीन सेवा के साथ भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. यह ट्रेन यात्रियों को पुरी गंगा सागर की यात्रा कराएगी.
Etv Bharat
इन मोबाइल नम्बरों पर किया जा सकता है सम्पर्क:लखनऊ :8287930908/8287930902, कानपुर : 8595924298/ 8287930930, आगरा : 8287930920, ग्वालियर: 8595924299, झांसी : 8595924291/8595924300. मथुरा : 8287931792
यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : सिविल अस्पताल में भर्ती लोगों ने सुनाई आपबीती, जानिए किसने क्या कहा