उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सस्ती दर पर श्रद्धालु कर सकेंगे काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की हवाई यात्रा - आईआरसीटीसी टूर पैकेज

आईआरसीटीसी(IRCTC) वाराणसी से नेपाल के लिए 5 दिन और 4 रात का विदेश यात्रा टूर पैकेज लांच करेगा. इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से वाराणसी से काठमाण्डू और वाराणसी वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी

By

Published : Nov 7, 2022, 6:21 PM IST

लखनऊ:आईआरसीटीसी(IRCTC) वाराणसी से नेपाल के लिए 5 दिन और 4 रात का विदेश यात्रा टूर पैकेज लांच करने जा रहा है. यह टूर पैकेज 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा. इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से वाराणसी से काठमाण्डू और वाराणसी वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के तहत काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, बुधानीलकण्ठ मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे. हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में आने/जाने की हवाई यात्रा, 3 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.

एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर पैकेज मूल्य 38,100 रुपए होगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,200 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 29,000 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इच्छुक व्यक्ति वाराणसी रेलवे स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930922/8287930902 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

इसे पढ़ें-देव दीपावली में देशभक्ति का नजारा, अमर जवान ज्योति की भव्यता बता रही वीरों की गाथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details