लखनऊ : पर्यटकों को जनवरी के अंतिम सप्ताह में आईआरसीटीसी की तरफ से मेघालय व असम की सैर कराई जाएगी. गुरुवार को इसका पैकेज लॉन्च किया गया. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से हवाई जहाज से यात्रियों को ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैकेज में 25 से 31 जनवरी तक मेघायल में शिलांग, चेरापूंजी, मायलांग, डौकी समेत असम में काजीरंगा और गुवाहटी भ्रमण कराया जाएगा.
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहटी आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खानपान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की जाएगी. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर्स वाटर फाल्स, नोहाखलाई वाटर फाल, एलीफेंट वाटर फाल्स, मावलॉन्ग विलेज, एशिया की सबसे साफ नदी डौकी सहति काजीरंगा नेशनल पार्क डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.