उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC ने रामोजी फिल्म सिटी के लिए लांच किया एयर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं - साक्षी गणपति मंदिर

आईआरसीटीसी हैदराबाद के लिए 5 दिन और 4 रात का एयर टूर पैकेज (air tour package) लांच किया. इस टूर पैकेज में खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है.

etv bharat
रामोजी फिल्म सिटी

By

Published : Nov 9, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:47 PM IST

लखनऊः आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व रामोजी फिल्म सिटी यात्रा के लिए हवाई टूर पैकेज (air tour package) लांच किया है. 23 से 27 नवंबर तक पांच दिन और चार रात के इस पैकेज के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस टूर पैकेज में यात्रियों के लखनऊ से हैदराबाद जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हैदराबाद में बिरला मंदिर, लुंबिनी पार्क, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर, ब्रह्मरम्बा देवी मंदिर, पाताल गंगा, साक्षी गणपति मंदिर, पालधरा-पंचधरा, सिखराम, सालार जंग म्यूजियम, चोमहल्ला पैलेस, मक्का मस्जिद, चारमीनार, गोलकुंडा किला, कुतुब शाही मकबरा, रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण कराया जाएगा.

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से होगी. एक व्यक्ति के अकेले होटल में ठहरने पर पैकेज मूल्य 37,000 रुपये का होगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 32,500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,050 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.

इच्छुक व्यक्ति लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क करें. पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती हैं. बुकिंग और जानकारी के लिए 8287930909/8287930902 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी के रेल टूर पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, धार्मिक यात्राओं के लिए इन ट्रेनों में ले सकते हैं कंफर्म सीट

Last Updated : Nov 9, 2022, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details