उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वादियों की सैर कराएगी आईआरसीटीसी, इतने का है पैकेज

लखनऊ में 26 फरवरी से 5 मार्च तक आईआरसीटीसी चंडीगढ़, शिमला और मनाली की वादियों की सैर कराएगी. एक मार्च से छह मार्च तक अंडमान का टूर भी कराएगी. इसके लिए यात्रियों को निर्धारित भुगतान करना होगा.

आईआरसीटीसी कराएगा टूर
आईआरसीटीसी कराएगा टूर

By

Published : Feb 4, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊ:आईआरसीटीसी 26 फरवरी से पांच मार्च तक चंडीगढ़, शिमला और मनाली की सैर कराएगी. सात रात और आठ दिन की इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन व सुखना लेक, शिमला में पिन्जौर गार्डन, कुफरी, माल रोड, मनाली में हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ मंदिर का भ्रमण कराएगी. दो व्यक्तियों के लिए एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 29,600 रुपये देने होंगे और तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 28,200 रुपये देने होंगे.


इतने का मिलेगा पैकेज

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अनिल गुप्ता ने बताया कि इसी तरह एक मार्च से छह मार्च तक अंडमान टूर पैकेज छह दिन और पांच रात का बनाया गया है. इस टूर पैकेज में कोलकाता कालीघाट मंदिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में रोस एवं नार्थ आइलैण्ड, कोरबाईन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एंथ्रोपोलीजिकल म्यूजियम, सामुद्रिक म्यूजियम, हैवलाक में राधानगर बीच और कलापत्थर बीच आदि का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर पैकेज का लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्टब्लेयर और वापसी यात्रा फ्लाइट से एक व्यक्ति का पैकेज 54500 रुपये है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति किराया 44500 रुपये है. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 43900 रुपये किराया देना होगा. इस यात्रा की बुकिंग या अधिक जानकारी के लिए पर्यटक गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details