उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी की भारत गौरव विशेष ट्रेन-श्री जगन्नाथ यात्रा पैकेज का लाभ उठाएं, किश्तों में किराया चुकाएं - जगन्नाथ यात्रा का संचालन

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन श्री जगन्नाथ यात्रा का संचालन अगले साल 25 जनवरी से एक फरवरी तक करने जा रहा है. इस यात्रा का सात रात और आठ दिन का पैकेज है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 7:50 PM IST

लखनऊ : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन श्री जगन्नाथ यात्रा का संचालन अगले साल 25 जनवरी से एक फरवरी तक करने जा रहा है. इस यात्रा का सात रात और आठ दिन का पैकेज है. इसके अन्तर्गत वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी मे जगन्नाथ मंदिर, समुद्र बीच, भुवनेश्वर में लिंगराज मन्दिर, परशुरामेश्वर मन्दिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मन्दिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग मन्दिर और गया में विष्णुपद मन्दिर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाएगी.

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी. इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग, नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, वाश एंड चेंज, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 29035 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 25245 रुपए प्रति व्यक्ति है. इस यात्रा के सुपीरियर श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग व नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात का विश्राम, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23215 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 20185 रुपए प्रति व्यक्ति है.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम, वाश एंड चेंज, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 20305 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17655 रुपए प्रति व्यक्ति है. इन तीनों ही श्रेणी में ट्रेन यात्रा थ्री एसी क्लास की होगी.

इस यात्रा के लिए लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों से मात्र 974 रुपए प्रति माह ईएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गई है, जिससे निम्न आय वर्ग व अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसमें LTC की सुविघा उपलब्घ है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.

लखनऊ: 8287930902, 8287930908, 8287930909
कानपुर: 8287930930, 8595924298

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री से वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों का कार्य बहिष्कार समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details