लखनऊ : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन श्री जगन्नाथ यात्रा का संचालन अगले साल 25 जनवरी से एक फरवरी तक करने जा रहा है. इस यात्रा का सात रात और आठ दिन का पैकेज है. इसके अन्तर्गत वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी मे जगन्नाथ मंदिर, समुद्र बीच, भुवनेश्वर में लिंगराज मन्दिर, परशुरामेश्वर मन्दिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मन्दिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग मन्दिर और गया में विष्णुपद मन्दिर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाएगी.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी. इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग, नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, वाश एंड चेंज, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 29035 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 25245 रुपए प्रति व्यक्ति है. इस यात्रा के सुपीरियर श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग व नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात का विश्राम, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23215 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 20185 रुपए प्रति व्यक्ति है.