उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी कराएगा अंगकोरवाट-वियतनाम कंबोडिया की सैर, जानिए डिटेल - आईआरसीटीसी

अगर आप अंकोरवाट वियतनाम और कंबोडिया घूमना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज लांच करने जा रहा है. आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया हवाई टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 3:22 PM IST

लखनऊ : आईआरसीटीसी पहली बार एक ऐसा पैकेज लेकर आया है जो विदेश के विभिन्न शहरों के अनेक स्थानों की सैर उचित कीमत पर कराएगा. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'लखनऊ की तरफ से पहली बार संचालित अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता और अत्यधिक मांग को देखते हुये आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एक टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है.'


आईआरसीटीसी कराएगा टूर पैकेज



अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'यह टूर पैकेज 21 से 29 नवंबर तक नौ दिन के लिए संचालित किया जायेगा. इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के तीन प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे. यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का मौका प्रदान करेगा. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने बताया कि इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राएं, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी की तरफ से होगा.'

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. पैकेज में उपर्युक्त सभी देशों के भ्रमण को किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 46 हजार 700 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 49 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 82 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य एक लाख 24 हजार 800 रुपये बेड सहित और एक लाख 15 हजार 800 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति है.'

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'इसी पैकेज में विमान किराया, परिवहन, चार सितारा आवास, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड की सुविधा का शुल्क भी शामिल है. पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. बुकिंग के लिए लखनऊ- 8287930922/8287930902 और कानपुर में 8595924298/8287930930 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें : Parliament Special Session : नए संसद भवन में चलेगा संसद का विशेष सत्र

यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3 landing : नासा के उपग्रह ने ली चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details