लखनऊ : आईआरसीटीसी पहली बार एक ऐसा पैकेज लेकर आया है जो विदेश के विभिन्न शहरों के अनेक स्थानों की सैर उचित कीमत पर कराएगा. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'लखनऊ की तरफ से पहली बार संचालित अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता और अत्यधिक मांग को देखते हुये आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एक टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है.'
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'यह टूर पैकेज 21 से 29 नवंबर तक नौ दिन के लिए संचालित किया जायेगा. इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के तीन प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे. यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का मौका प्रदान करेगा. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने बताया कि इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राएं, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी की तरफ से होगा.'
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. पैकेज में उपर्युक्त सभी देशों के भ्रमण को किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 46 हजार 700 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 49 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य एक लाख 82 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य एक लाख 24 हजार 800 रुपये बेड सहित और एक लाख 15 हजार 800 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति है.'