लखनऊ: नए साल 2024 के जनवरी में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है. 24 से 30 जनवरी तक छह रात और सात दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मैसूर में देवी चामुंडा को समर्पित प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडा मंदिर, वृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा. ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे.
उन्होंने बताया कि कूर्ग जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, में पाइन फॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और नौ मील शूटिंग प्वाइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा. बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर और बेंगलुरु महल का भ्रमण कराया जाएगा.