लखनऊ. राजधानी स्थित आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय ने शिलांग, चेरापूंजी, डौकी, काजीरंगा और गुवाहाटी भ्रमण के लिए 19 से 25 दिसंबर तक छह दिन और पांच रात का हवाई टूर पैकेज लांच (IRCTC launches air travel packages) किया जा रहा है. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहाटी जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मांसमाई गुफा, सेवन सिस्टर्स वाटर फॉल्स, नोहकलिकाई वाटर फाॅल्स व एलीफेंटा वाटर फाॅल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यान्नांग का भ्रमण, डौकी, काजीरंगा नेशनल पार्क, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन और स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी (उत्तरी क्षेत्र) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था व खाने के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,999 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 37,200 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चा का पैकेज मूल्य 31500 रुपए (बेड सहित) होगा. उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर की जाएगी. इच्छुक व्यक्ति कानपुर रेलवे स्टेशन और लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.