लखनऊ.आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (IRCTC Regional Office) की ओर से आगामी माह में गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज (air travel packages) लांच किया है. यह पैकेज 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक तीन रात और चार दिन के लिए है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा (IRCTC Chief Regional Manager Ajit Kumar Sinha) ने बताया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की है. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (IRCTC Chief Regional Manage) के अनुसार गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा. इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क का भ्रमण कराया जाएगा. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28040 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28510 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34380 रुपए प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 24860 रुपए (बेड सहित) और 24490 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.