लखनऊ :आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ और कानपुर से लद्दाख वाया नई दिल्ली भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज लांच किया है. यह पैकेज 19 मई से 26 मई तक सात रात और आठ दिन का है.'
आईआरसीटीसी ने लद्दाख के लिए लांच किया हवाई यात्रा पैकेज, पर्यटक इन जगहों पर कर सकेंगे भ्रमण - लद्दाख के लिए लांच किया हवाई यात्रा पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बेहतरीन सेवा शुरू की है. यात्रियों के लिए लखनऊ और कानपुर से लद्दाख वाया नई दिल्ली भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज लांच किया है.
उन्होंने बताया कि 'यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्थानीय जगहों की सैर जिसमें शांतिस्तूप, लेह पैलेस, हाल ऑफ फेम, पत्थर साहिब गुरूद्वारा, मैग्नेटिक हिल, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम के साथ दिस्कीत व हुंडर गांव की सैर के साथ तुर्तुक में सियाचिन वार मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट का भ्रमण और पेन्गॉन्ग में प्रसिद्ध पेन्गॉन्ग झील थिक्से मठ, शेय पैलेस व ड्रक व्हाइट लोटस स्कूल का भ्रमण कराया जाएगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली (तेजस एक्सप्रेस) से जाने, आने की व्यवस्था की गई है. जाने व आने की हवाई यात्रा (नई दिल्ली से लेह), तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय भ्रमण के लिए वाहन और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की होगी.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,800 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,850 रुपए प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,100 रुपए प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 44,800 रुपए (बेड सहित) और 40,950 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमतीनगर के पर्यटन भवन और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय के साथ ही बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है.'
यह भी पढ़ें : UPCOP APP : घर बैठे मिलेगी केस से जुड़ी हर प्रोग्रेस रिपोर्ट, नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर