लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) सर्दियों में पर्यटकों के लिए थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में पर्यटक किफायती दर पर थाईलैंड के विभिन्न स्थलों का दीदार कर सकेंगे और यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे. बुधवार को आईआरसीटीसी का यह टूर शुरू हुआ है. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि 'विदेश के टूर में हमेशा की तरह ही इस बार भी पर्यटकों ने काफी दिलचस्प दिखाई है. आगामी पर्यटन स्थलों के लिए और भी पैकेज तैयार किये जा रहे हैं.'
खाने पीने ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की :आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से बैंकाॅक (थाइलैंड) की आने व जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है. पर्यटकों को 8 से 13 दिसंबर तक इस टूर पैकेज का आनंद ले सकते हैं. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने व आने की हवाई यात्रा, फोर स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर) आईआरसीटीसी कराएगा.
यह है पैकेज की कीमत :आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 60300 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 69,800 रुपए प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 55,200 रुपए (बेड सहित) और 51,000 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.'