उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 7:44 AM IST

ETV Bharat / state

लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी व कोणार्क के लिए IRCTC ने लांच किया हवाई टूर पैकेज, 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगी बुकिंग

अगर आप परिवार के साथ सर्दियों की छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन (Lucknow to Bhubaneswar, Puri and Konark) पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी से भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क के लिए चार रात और पांच दिन का हवाई टूर पैकेज लांच किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : आईआरसीटीसी से भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क के लिए चार रात और पांच दिन का हवाई टूर पैकेज लांच (IRCTC launches air tour package) किया है. यह टूर पैकेज एक दिसंबर पांच दिसंबर तक संचालित किया जाएगा. इस पैकेज में भुवनेश्वर में नंदनकानन, जूलॉजिकल पाकर, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप के दर्शन और पुरी में जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क में सूर्य मंदिर, विश्व प्रसिद्ध कोणार्क डांस फेस्टिवल का भ्रमण कराया जाएगा.

IRCTC ने लांच किया हवाई टूर पैकेज



इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों, रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी करेगा. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37100 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39400 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 50500 रुपए प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 32200 रुपए बेड सहित और 30400 रुपए बिना बेड के प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी.'



उन्होंने बताया कि 'यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911/8287930902, कानपुर में 8595924298 इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details