लखनऊ: आईआरसीटीसी ने 28 जनवरी से 9 फरवरी तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का पैकेज बनाया है. इसके तहत इसी माह पर्यटकों को आईआरसीटीसी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा. 13 दिन और 12 रात के इस पैकेज के लिए यात्रियों को 12,285 रुपये चुकाने होंगे. इस पैकेज में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही यात्रा के दौरान नाश्ता और भोजन आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी ने 28 जनवरी से 9 फरवरी तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का जो पैकेज बनाया है, उसमें पर्यटकों को ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घ्रणेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टेचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कराए जाएंगे.
यहां ट्रेन में बैठ सकेंगे यात्री
ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया, सदर, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से उपलब्ध कराई जाएगी है. इस पैकेज के लिए यात्रियों को सिर्फ 12,285 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.