उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC कराएगा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, लांच किया 13 दिन और 12 रात का पैकेज

आईआरसीटीसी ने 13 दिन और 12 रात का पैकेज लांच किया है. इस पैकेज के तहत 28 जनवरी से 9 फरवरी तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे.

etv bharat
IRCTC कराएगा सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन

By

Published : Jan 6, 2020, 10:32 PM IST

लखनऊ: आईआरसीटीसी ने 28 जनवरी से 9 फरवरी तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का पैकेज बनाया है. इसके तहत इसी माह पर्यटकों को आईआरसीटीसी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा. 13 दिन और 12 रात के इस पैकेज के लिए यात्रियों को 12,285 रुपये चुकाने होंगे. इस पैकेज में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही यात्रा के दौरान नाश्ता और भोजन आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.

ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेन.

आईआरसीटीसी ने 28 जनवरी से 9 फरवरी तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का जो पैकेज बनाया है, उसमें पर्यटकों को ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घ्रणेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टेचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कराए जाएंगे.


यहां ट्रेन में बैठ सकेंगे यात्री
ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया, सदर, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से उपलब्ध कराई जाएगी है. इस पैकेज के लिए यात्रियों को सिर्फ 12,285 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.


ऑनलाइन करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था होगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर इच्छुक लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. इसके अलावा लखनऊ के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में भी पैकेज के लिए संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने किया 16 हजार प्राथमिक स्कूलों का विलय, शिक्षक संघ ने जताया विरोध

दक्षिण भारत दर्शन पैकेज के बाद अब हमने ज्योतिर्लिंग दर्शन पैकेज लांच किया है. गोरखपुर से इसकी शुरुआत होगी और लखनऊ समेत अन्य स्थानों से लोग इस स्पेशल ट्रेन को पकड़ सकेंगे. इसमें पर्यटकों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. प्रतिदिन 950 रुपये एक यात्री का खर्चा आएगा. इसके बाद हम गोवा के लिए भी पैकेज लांच करने की तैयारी कर रहे हैं.
-अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details