उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में आईआरसीटीसी के हवाई टूर पैकेज से करें राजस्थान की सैर - लखनऊ समाचार

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन नए साल में हवाई टूर पैकेज से राजस्थान की सैर कराने जा रहा है. इस पैकेज में 8 से 14 जनवरी तक छह रातों और सात दिन का टूर होगा. इस हवाई पैकेज में प्रति यात्री 47,200 रुपये, दो यात्रियों के लिए 36,950 रुपये और तीन यात्रियों के लिए 35,350 रुपये का भुगतान करना होगा. पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली प्लेन से ले जाया जाएगा.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन

By

Published : Nov 25, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) नए साल में पर्यटकों को गोवा के साथ ही राजस्थान की भी सैर कराएगा. गोवा के लिए आईआरसीटीसी ने पहले ही पैकेज लांच कर दिया था. अब राजस्थान के हवाई टूर पैकेज की भी घोषणा कर दी है. इस पैकेज से राजस्थान की सैर करने में पर्यटकों को काफी फायदा मिल सकता है.

इतने का होगा यात्रा का पैकेज
आईआरसीटीसी की तरफ से बुधवार को राजस्थान हवाई टूर पैकेज लांच किया गया. इस पैकेज में 8 से 14 जनवरी तक छह रातों और सात दिन का टूर होगा. इस हवाई पैकेज में प्रति यात्री 47,200 रुपये, दो यात्रियों के लिए 36,950 रुपये और तीन यात्रियों के लिए 35,350 रुपये का भुगतान करना होगा. पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली प्लेन से ले जाया जाएगा.

इन स्थलों की कराई जाएगी सैर
पर्यटकों को जंतर मंतर, हवा महल, सिटी महल, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जैसलमेर में पतवों की हवेली, घड़ी सागर टैंक, बड़ा बाग, जैसलमेर का किला व लोक नृत्य, पुष्पक में ब्रह्माजी के मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या गोमतीनगर स्थित पयर्टन भवन आकर टूर पैकेज से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details