लखनऊ: अगर आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 12 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से IRCTC पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन कराएगा. इसके लिए पर्यटक IRCTC से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. आठ दिन के लिए IRCTC ने पैकेज की कीमत भी निर्धारित कर दी है.
जानें 8 दिनों के पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी (IRCTC) के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में IRCTC सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्थापित विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के साथ चार ज्योतिर्लिंग और साबरमती आश्रम के दर्शन कराने के लिए भारत दर्शन रेल यात्रा का शुभारंभ कर रहा है. 12 फरवरी से 20 फरवरी के बीच संचालित इस यात्रा का 8 दिनों का पैकेज होगा. पैकेज का मूल्य 8,505 रुपये तय किया गया है.
इस भारत दर्शन रेल यात्रा के अंतर्गत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के निकट केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल के दर्शन भी पर्यटकों को कराने का प्लान शामिल है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क