उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने किया सम्मानित - आईआरसीटीसी के सीएमडी ने ट्रेन में किया सम्मानित

सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया. तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष को मिला. पहले टिकट के लिएआईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन में ही सम्मानित किया.

तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री त्वेष

By

Published : Oct 4, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊ: देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया. इस ट्रेन का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष नाम के यात्री ने कराया. पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन के अंदर ही सम्मानित किया. सीएमडी ने त्वेष से पूछा कि मैं लगातार पहला टिकट बुक करा रहा था मेरा नहीं हुआ, आपका कैसे बुक हो गया.

तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष.

त्वेष बने तेजस का पहला टिकट पाने वाले यात्री -

  • सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया.
  • 'तेजस एक्सप्रेस' को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी ने रवाना किया.
  • यह ट्रेन लखनऊ से 6:10 बजे चलेगी और दिल्ली 12:35 बजे पहुंचेगी.
  • तेजस का पहला टिकट राजधानी लखनऊ के त्वेष ने बुक कराया.
  • पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के एमडी ने त्वेष को ट्रेन में ही सम्मानित किया.

इसे भी पढें -सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

त्वेष ने कहा
तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने पर त्वेष ने काफी खुशी जताई. उनका कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि ट्रेन का पहला टिकट मेरे नाम होगा. लेकिन पहला टिकट मिलने पर मैं बहुत खुश हूं और आज लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन से सफर कर रहा हूं. मुझे इसकी भी उम्मीद नहीं थी कि अगर मुझे पहला टिकट मिलता है तो ट्रेन के अंदर आईआरसीटीसी के सीएमडी से मुझे सम्मान भी मिलेगा.

आईआरसीटीसी एमडी ने त्वेष से पूछा
त्वेष ने बताया कि सीएमडी ने मुझसे पूछा कि मैं भी तेजस एक्सप्रेस का लगातार पहला टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए मैंने पूरी टीम भी लगाई थी, लेकिन मेरा नहीं हो पाया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी लगातार प्रयास कर रहा था. बार-बार फेल भी हो रहा था. लेकिन अचानक मैंने एक बार रिफ्रेश किया और उसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पहला टिकट मुझे मिल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details