उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे इकबाल की संपत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई को पहुंची टीम - Iqbal Ali's illegal property attached

सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे इकबाल अली बाराबंकी में टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे. उसी के बाद ही लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में नोटिस देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे इकबाल की संपत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई को पहुंची टीम
सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे इकबाल की संपत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई को पहुंची टीम

By

Published : Jul 7, 2021, 6:47 PM IST

लखनऊ : सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे इकबाल अली की अवैध प्रॉपर्टी पर एक बार बुल्डोजर चला था. वहीं, तहसील सदर लखनऊ द्वारा सरकारी ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्यवाई में भू-माफिया अजमत अली और इकबाल अली से करोड़ों की जमीन छुड़वाई गयी थी. अब बुधवार को एक बार फिर इकबाल अली की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन और मड़ियांव पुलिस कैरियर मेडिकल कॉलेज पहुंची.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार थाना मडियांव में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजमत अली की संपत्ति धारा 14 (1) के तहत कुर्क करने के लिए कैरियर मेडिकल काॅलेज की पैमाइश-मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मौके पर किसी विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सपा सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इकबाल द्वारा करोड़ों की सरकारी जमीन हथिया ली गई थी. भाजपा सरकार द्वारा साल 2020 में 23 जून को इस सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए कैरियर मेडिकल कॉलेज पर बुलडोजर चलवा दिया गयी था.

यह भी पढ़ें :रिवर फ्रंट घोटाला: CBI की छापेमारी में अब तक 407 करोड़ के गबन का खुलासा

बताया गया कि पूर्व राज्यमंत्री इकबाल अली द्वारा मडियांव थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम रोड के किनारे इस सरकारी जमीन को हथियाकर उस पर कैरियर डेंटल कॉलेज बनवाया गया था. प्रशासन की ओर से इकबाल को साल 2020 में जून माह से 4 महीने पहले नोटिस देकर सरकारी जमीन को मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद कैरियर कॉलेज को कब्जा मुक्त नहीं किया गया.

बताते चलें कि सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे इकबाल अली बाराबंकी में टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे. उसी के बाद ही लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में नोटिस देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

इस संदर्भ में 23 जून 2020 को घैला रोड किनारे बने कैरियर मेडिकल कॉलेज पर कार्रवाई की गयी. इसके तहत जिला प्रशासन की मौजूदगी में नहर पर निर्मित गेट को गिराकर कब्जे से खाली हुई जमीन को नहर विभाग को पुन: दे दिया गया था. वहीं, इकबाल द्वारा अन्य सरकारी जमीनों को हथियाने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details