राम मंदिर ट्रस्ट देगा आमंत्रण तो भूमि पूजन में रहूंगा शामिल: इकबाल अंसारी - राम मंदिर निर्माण
राम मंदिर निर्माण कार्य में बाधा डालने का प्रयास करने वालों को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि देश से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद समाप्त हो गए हैं. अब न तो राम मंदिर निर्माण का मुहुर्त बताएं और नहीं कोई कोर्ट जाएं. वहीं इकबाल अंसारी भी भूमि पूजन के कार्यक्रम में ट्रस्ट के आमंत्रण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर अनुष्ठान में उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो वे भी मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अनुष्ठान में करीब 300 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस अनुष्ठान को लेकर दिल्ली की एक पत्रकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों के उल्लंघन होने की आशंका को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पीआईएल दी थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं दूसरी ओर ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि राम मंदिर का भूमि पूजन अशुभ घड़ी में होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने वाले इन दोनों बयानों को लेकर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्ष कार इकबाल अंसारी ने कड़े शब्दों में खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम को अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाद समाप्त हो गया है. अब इस विषय पर किसी को राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है.