उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMPLB की बैठक से मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया किनारा

रविवार हुई मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बोर्ड के 51 सदस्यों में से लगभग 35-40 लोग शामिल हुए. लेकिन बाबरी मस्जिद मुकदमे के मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने बैठक से किनारा कर लिया.

इकबाल अंसारी (फाइल फोटो).

By

Published : Nov 17, 2019, 7:58 PM IST

लखनऊ: बाबरी मस्जिद मुकदमे के मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी समेत कई सदस्यों ने बैठक से किनारा किया.

उन्होंने कहा कि सदियों से चल रहे आ रहे अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फैसला आया, उसका देश भर के लोगों ने स्वागत किया. मुस्लिम पक्ष भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट है. हालांकि बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों ने माना कि पुनर्विचार याचिका दायर की जाए, जिसके बाद बैठक में याचिका दाखिल करने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- http://अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं


बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रविवार को लखनऊ में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी ने की. बैठक के बाद बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सह संयोजक कासिम रसूल इलियास ने बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए फैसले को पढ़कर सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details