IPS Transfer : हाईकोर्ट के फैसले के बाद हटाए गए आशुतोष पांडेय, रेणुका मिश्रा समेत 12 IPS के हुए तबादले - वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
21:45 May 19
HC के फैसले के बाद हटाए गए आशुतोष पांडेय, रेणुका मिश्रा समेत 12 IPS के हुए तबादले
लखनऊ : योगी सरकार ने शुक्रवार शाम 12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने आशुतोष पांडेय एडीजी अभियोजन के पद से हटा कर एडीजी एसआईटी बनाया है. आज ही हाईकोर्ट ने आशुतोष पांडेय की एडीजी अभियोजन पद की नियुक्ति को गलत बताते हुए रद्द किया था. आशुतोष पांडेय को एडीजी एसआईटी बनाया गया है. डीजी एसएसआईटी रेणुका मिश्रा हटा कर उन्हें डीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. जिन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है, उनमें प्रतीक्षारत चल रहे 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया गया है. एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को एडीजी एसआईटी को जिम्मेदारी गई है. डीजी एसआईटी रेणुका मिश्रा डीजी ट्रेनिंग बनाई गई. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को डीजी एसएसआईटी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एडीजी टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता एडीजी ट्रेनिंग, एडीजी 1090 नीरा रावत को एडीजी प्रशासन, भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के एडीजी जय नारायण सिंह को एडीजी रेलवे बनाया गया है. अब एडीजी एसके भगत सिर्फ भवन एवम कल्याण विभाग देखेंगे. वहीं एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 की अतरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. स्पेशल डीजी ट्रेनिंग तनुजा श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी विशेष जांच, डीजी ट्रेनिंग संजय एम तरडे को डीजी टेलीकॉम और एडीजी अमित चंद्रा को पीटीसी मुरादाबाद के साथ साथ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद की भी जिम्मेदारी दी गई है.