उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आईपीएस ट्रांसफर : एसपी रेलवे पूजा यादव हटाई गईं, देव रंजन को मिली जिम्मेदारी - SP Railway Pooja Yadav Removed

उत्तर प्रदेश में आईपीएस ट्रांसफर की कवायद लगातर चल रही है. इसी क्रम में बीते मंगलवार को दो आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलवा कर दिया गया. वर्ष 2014 बैच की आईपीएस पूजा यादव को एसपी रेलवे के पद से हटा दिया गया है. पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. वर्ष 2011 बैच के आईपीएस देव रंजन वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है. देव रंजन इससे पहले एसपी एसएसआईटी के पद पर तैनात थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 12:46 PM IST

लखनऊ :डीजीपी मुख्यालय ने दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादला किया है. इसमें एसपी रेलवे को हटा दिया गया है. उन्हें डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. एसपी एसएसआईटी को रेलवे का चार्ज दिया गया है.


डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को जिन दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. उनमें वर्ष 2014 बैच की आईपीएस अफसर पूजा यादव को एसपी रेलवे के पद से हटा दिया गया है. पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. वर्ष 2011 बैच के आईपीएस देव रंजन वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है. देव रंजन इससे पहले एसपी एसएसआईटी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा बीते दिनों योगी सरकार ने गोंडा के एसपी अंकित वर्मा को हटाया था. उन्हें एसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर भेजा गया था. उनके स्थान पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी बनाया गया था.

बता दें, बीते दिनों आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची तैयार की जा चुकी है. छठ के बाद से सीएम की हरी झंडी मिलने पर सूची को अंतिम रूप देकर जारी कर दिया गया. इसी क्रम में लगातार ताबदले किए जा रहे हैं.बीत दिनों 1990 बैच की आईपीएस अफसर तिलोत्तमा वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं. वे एडीजी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पद पर तैनात थीं. तिलोत्तमा का नवंबर 2025 में रिटायरमेंट है. स्पेशल डीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार दिसंबर में डीजी के पद पर प्रमोट होने की चर्चा है. लगभग सवा तीन साल से एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल रहे प्रशांत कुमार के डीजी बनने के बाद डीजी इंटेलिजेंस हो सकते हैं. उनकी जगह एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार को एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर बनाया जा सकता है. बहरहाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव और तैनाती में फेरबदल तय है.

यह भी पढ़ें
Last Updated : Dec 19, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details