लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तैनात तीन आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. इसमें आईपीएस सुजाता सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है. उनके अलावा आईपीएस सत्येंद्र सिंह और मीनाक्षी कात्यायन भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. गुरुवार को प्रतिनियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है.
यूपी में तैनात IPS सुजाता सिंह बनीं एसपी NIA, दो अन्य आईपीएस को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति - आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन
यूपी के तीन आईपीएस को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गई है. प्रतिनियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यूपी के मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है.
यूपी के जिन तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गई है. उनमें 2012 बैच की आईपीएस सुजाता सिंह हैं वे मौजूदा समय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी हैं. अब उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. इसी तरह 2010 बैच के आईपीएस सत्येंद्र सिंह को एसपी रैंक में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआर एंड डी) में प्रतिनियुक्ति दी गई है, वे वर्तमान में 35वीं बटालियन पीएसी के सेनानायक हैं. इसी विभाग में 2014 बैच की आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन को भी प्रतिनियुक्ति मिली है. वर्तमान में वे नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात हैं. दोनों अधिकारी पांच साल प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे.
दरअसल, बीते माह उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 12 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए केंद्रीय नियुक्ति एवम कार्मिक मंत्रालय को भेजे थे. इनमें वर्ष 1990 से लेकर 2016 बैच तक के 12 आईपीएस अधिकारी शामिल थे. जिनके नाम 1990 बैच की आईपीएस अफसर अंजू गुप्ता व संदीप सालुंके, वर्ष 1993 बैच के 2 आईपीएस अधिकारी जकी अहमद और सुनील कुमार गुप्ता, वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अफसर एलवी एंटनी देवकुमार, वर्ष 1995 बैच के रवि जोसेफ लोक्कू, 1997 बैच के भजनी राम मीणा, वर्ष 2003 बैच के मोदक राजेश डी. राव, वर्ष 2010 बैच के सत्येंद्र कुमार, वर्ष 2012 बैच की आईपीएस अफसर सुजाता सिंह, वर्ष 2014 बैच की डॉ. मीनाक्षी कात्यायन और वर्ष 2016 बैच के बोत्रे रोहन प्रमोद हैं.
यह भी पढ़ें : lakhmu ram madkami : नक्सलियों के काल थे लखमू राम मड़कामी, गांव में पसरा मातम