उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का प्रमोशन, 1 जनवरी को DG का पदभार ग्रहण करेंगे

आईपीएस प्रशांत कुमार एक जनवरी को डीजी पद का कार्यभार ग्रहण (IPS Prashant Kumar appointed as DG in UP) करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat आईपीएस प्रशांत कुमार बने DG

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 6:25 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 6:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था और तेज तर्रार आईपीएस प्रशांत कुमार एक जनवरी को डीजी हो जायेंगे. वर्ष 1990 बैच के इस आईपीएस अफसर के प्रोन्नति का आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar appointed as DG in UP) योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अधिकारी माने जाते है. प्रशांत कुमार पिछले चार वर्षों से यूपी की कानून व्यवस्था के चीफ है. प्रशांत कुमार के पास ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त चार्ज है.

गुरुवार को 34 आईपीएस अधिकारियों के एसएसपी से डीआईजी प्रोन्नति के आदेश के बाद यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के भी प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है. मार्च 2023 में योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को एडीजी से स्पेशल डीजी बनाया था. एक जनवरी को प्रोन्नत होने वाले आईपीएस अफसर की तैनाती का आदेश अलग से जारी होगा.

कौन है प्रशांत कुमार: डीजी पद पर प्रोन्नति पाने वाले प्रशांत कुमार वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था. बतौर IPS प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद उनका यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गया. प्रशांत कुमार फैजाबाद (अयोध्या), मिर्जापुर और सहारनपुर रेंज में तैनात रहे है. इसके अलावा भदोही, पौड़ी गढ़वाल (अब उत्तराखंड का हिस्सा), जौनपुर, सोनभद्र, फैजाबाद (अब अयोध्या) गाजियाबाद, बाराबंकी और सहारनपुर में कप्तान के रूप में काम कर चुके है.

प्रशांत कुमार लगभग 3 वर्ष मेरठ जोन के एडीजी थे. उनके एडीजी रहते हुए सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ जोन में ही हुए. वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. मेरठ जोन के एडीजी रहते यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के कई अपराधियों का सफाया किया.

ये भी पढ़ें- अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम

Last Updated : Dec 29, 2023, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details