लखनऊ: यूपी कैडर की आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के 'माउंट डेनाली' पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान हासिल किया है. कीर्तिमान हासिल कर अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह हासिल करने वाली पहली महिला आईपीएस बनी हैं.
- आईपीएस अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है.
- यह समुद्र तल से 20320 फीट ऊंचाई पर मौजूद है.
- इससे पहले अपर्णा कुमारी 2016 में माउंट एवरेस्ट पर बाजी फतह कर देश का नाम रोशन कर चुकी है.
- 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर 111 किलोमीटर बर्फीला सफर तय कर पहुंची थी.
- 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली अपर्णा देश की पहली महिला आईपीएस बनी है. आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.