लखनऊःराजधानी के कोतवाली महोबा में दर्ज रिश्वतखोरी के दूसरे मामले में भी महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए 31 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया है. इसके पूर्व महोबा के क्रेशर व्यवसाई की मृत्यु के मामले में भी उसके आत्मसमर्पण के बाद हिरासत में लिया जा चुका है.
सरकारी वकील एमके सिंह के अनुसार, मणिलाल पाटीदार ने महोबा के कोतवाली नगर थाने में दर्ज एक अन्य मुकदमे में आत्मसमर्पण के लिए 15 अक्टूबर को अर्जी दी थी. इस पर अदालत ने विवेचक से वांछित होने की रिपोर्ट 19 अक्टूबर के लिए तलब की थी. सोमवार को विवेचक ने मणिलाल पाटीदार के वांछित होने की रिपोर्ट अदालत में दी. इसी के साथ मामले में मणिलाल पाटीदार का जेल में बयान दर्ज किए जाने की अदालत से अनुमति मांगी. विवेचक के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अदालत ने मणिलाल पाटीदार को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर उसका बयान दर्ज करने की अनुमति दे दी है.