लखनऊ:केंद्र में डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों को नामित किया गया है. दोनों ही ऑफिसर 1986 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस हैं. जिन आईपीएस अधिकारियों का नाम केंद्र में डीजी पद के लिए नामित किया गया है, उनका नाम जावेद अख्तर और नासिर कलाम है.
आईपीएस जावेद अख्तर और नासिर कमाल केंद्र में डीजी पद के लिए नामित - lucknow news
केंद्र में डीजी के पद के लिए उत्तर प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों को नामित किया गया है. ये दोनों ऑफिसर 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
केंद्र में डीजी पद के लिए दो आईपीएस नामित.
कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने केंद्र में डायरेक्टर जनरल और डायरेक्टर जनरल के समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए 1986 बैच के 26 आईपीएस अधिकारियों के नामों को नामित किया है. 26 नामों में की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश कैडर के भी दो नाम शामिल हैं.