उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संभाला चार्ज, सुजीत पांडे का सीतापुर तबादला - लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर

एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर अब लखनऊ के पुलिस कमिश्नर होंगे. देर रात जारी आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का भी नाम शामिल था. इन्हें सीतापुर एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

etv bharat
लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संभाला चार्ज.

By

Published : Nov 18, 2020, 1:30 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का भी नाम शामिल है. वहीं लखनऊ के नए कमिश्नर आईपीएस डीके ठाकुर बने हैं. इन्होंने बुधवार की सुबह 9 बजे अपना कार्यभार ग्रहण किया है. लखनऊ कमिश्नर का पद संभालने से पहले 1994 बैच के आईपीएस डीके ठाकुर आतंकवादी दस्ते के खिलाफ काम कर रहे थे.

सूत्रों की मानें तो पुलिस कमिश्नर लखनऊ जिस तरह से कई मामलों में फेल चल रहे थे. जहरीली शराब से हुई मौत का मामला हो या फिर बढ़ती अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज दिख रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर रहे सुजीत पांडेय को अब सीतापुर एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं आईपीएस डीके ठाकुर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने आईपीएस डीके ठाकुर को लखनऊ पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी है. वह उस पर कितना खरे उतरते हैं. नए पुलिस कमिश्नर के सामने भी कई बड़ी बड़ी घटनाओं के खुलासे को लेकर भी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details