लखनऊ:1988 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान की यूपी कैडर में वापसी हो गई है. देवेंद्र सिंह चौहान को डीजी अभिसूचना के पद पर तैनाती दी गई है. यूपी कैडर में वापसी से पहले देवेंद्र सिंह चौहान केंद्र में सीआरपीएफ में तैनात थे.
IPS देवेंद्र सिंह चौहान बनाए गए DG अभिसूचना, 2 और DG के तबादले - ips devendra singh chauhan
आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को तैनाती देने के साथ ही सीनियर आईपीएस अधिकारी कमल सक्सेना व विजय कुमार का ट्रांसफर किया गया है.
21 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर देवेंद्र सिंह चौहान की वापसी का आग्रह किया था. केंद्र की अनुमति के बाद सेंट्रल डेपुटेशन से देवेंद्र सिंह चौहान की वापसी हुई है. वापसी होते ही देवेंद्र सिंह चौहान को डीजी अभिसूचना के तौर पर तैनाती दी गई है.
देवेंद्र सिंह चौहान को तैनाती देने के साथ ही सीनियर आईपीएस अधिकारी कमल सक्सेना व विजय कुमार का ट्रांसफर किया गया है. डीजी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर तैनात कमल सक्सेना को डीजी पावर कॉरपोरेशन के पद पर तैनात किया गया है. वहीं डीजी यातायात के पद पर तैनात विजय कुमार को डीजी होमगार्ड के पद पर तैनाती दी गई है.