लखनऊ: यूपी के पशुधन विभाग में अधिकारियों की सांठगांठ से ठेका दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे आईपीएस अरविंद सेन के घर पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजवाई है. बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की गई है. जिसमें बताया गया है कि यह कार्रवाई हजरतगंज पुलिस द्वारा उनके आवास गोमती नगर में की गई है.
फरार आईपीएस अरविंद सेन के घर डुगडुगी पीटकर नोटिस किया चस्पा - लखनऊ खबर
पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी के मामले में फरार चल रहे फरार आईपीएस अरविंद सेन के घर डुगडुगी पीटकर नोटिस चस्पा किया गया. न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराटखंड में अरविंद सेन का आवास है.
3 की गिरफ्तारी के बाद 1 की तलाश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के पशुधन मामले में अधिकारियों से सांठगांठ कर करोड़ों की ठगी का मामला हजरतगंज में दर्ज किया गया है. जिसकी जांच गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है. इस मामले में पत्रकार आशीष राय, निजी सचिव धीरज, कथित पत्रकार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले पर एसटीएफ ने नोएडा में भी दबिश दी है जिसमें एक अन्य आरोपी अनिल राय को भी हिरासत में लेकर 9 करोड़ की ठगी के मामले में शेष अन्य की तलाश की जा रही है. इस करोड़ों के घोटाले में राज्य सरकार ने मामले की आगे की जांच एसटीएफ को सौंप दी है.
भगोड़ा घोषित कर कुर्की का दिया आदेश
पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी मामले में आईपीएस अरविंद सेन फरार चल रहे हैं. गोमती नगर थाना क्षेत्र के विराटखंड में अरविंद सेन का आवास है. जहां पर आज शुक्रवार को उनके घर डुगडुगी पीटकर नोटिस चस्पा कर दी गई है. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है. वही आपको बताते चलें कि इस मामले पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, इसलिए हजरतगंज की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. लेकिन विवेचना इसकी गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है. गुरुवार को ही कोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था.