उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 10 IPS अफसरों का तबादला, 4 PPS अफसरोंं के भी ट्रांसफर - यूपी में IPS का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर रात 10 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए गए. ट्रांसफर किए गए अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

IPS and PPS officers transferred
आईपीएस ट्रांसफर

By

Published : Aug 3, 2021, 8:54 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार सुबह 10 IPS अफसरों और 4 पीपीएस (PPS) अफसरों के तबादले किए हैं. ये सभी DIG रैंक के अफसर हैं. ट्रांसफर किए गए अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक IPS आनंद प्रकाश तिवारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाए गए हैं, जबकि चंद्रप्रकाश-2 DIG UPSSF लखनऊ बने हैं. उपेंद्र अग्रवाल DIG पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है. IPS धर्मेंद्र सिंह DIG रेलवे लखनऊ और जे रविंदर गौड़ को DIG गोरखपुर बनाया गया है, जबकि डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह DIG सहारनपुर रेंज बने. आरके भारद्वाज DIG मिर्जापुर रेंज, अखिलेश कुमार DIG आजमगढ़ रेंज, सुभाषचंद्र दुबे अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट और विकास कुमार SP सिटी आगरा बनाए गए हैं.


उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर पुलिस महानिदेशक ने यूपी पुलिस के 4 अपर पुलिस अधीक्षकों का भी ट्रांसफर किया है, जिसमें श्री राम अर्ज को अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाया गया है, जबकि अमित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ, मोहनी पाठक को लखनऊ मुख्यालय यूपी 112 और राम सुरेश को उप सेनानायक 27वीं वाहनी PAC सीतापुर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details