लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को दो आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए हैं. वहीं, ACS होमगार्ड ने 4 जिला कमांडेंट को ट्रांसफर किए हैं. इन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.
शासन के मुताबिक, वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त अभिमन्यु मांगलिक राज्यपाल के परिसहायक बनाए गए हैं. जबकि, राज्यपाल के परिसहायक अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजे गए हैं.
यूपी में दो IPS अफसरों के हुए तबादले वहीं, ACS होमगार्ड अनिल कुमार ने होमगार्ड विभाग में 4 जिला कमांडेंट के तबादले किए हैं. इसमें श्याम जीत शाही को जिला कमांडेंट अलीगढ़, नीरज कुमार शर्मा को जिला कमांडेंट कुशीनगर, हरि शंकर चौधरी को जिला कमांडेंट हमीरपुर, विनोद कुमार सिंह को जिला कमांडेंट मिर्जापुर बनाया है. जबकि, शैलजा एन सिंह को कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी होमगार्ड मुख्यालय लखनऊ तैनात किया गया है.
4 जिला कमांडेंट होमगार्ड भी ट्रांसफर इसे भी पढ़ें-14 IPS का तबादला, विपिन टाडा गोरखपुर के नए कप्तान