लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उजागर हुए होमगार्ड वेतन घोटाले के लेकर जांच चल रही है. इसी बीच शासन ने डीजी कारागार आनंद कुमार को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है. कारागार के साथ-साथ अब आनंद कुमार होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.
नोएडा से उजागर हुए होमगार्ड विभाग के घोटाला मामले में होमगार्ड विभाग से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद राजधानी लखनऊ में भी घोटाला उजागर हुआ और लखनऊ के जिला कमांडर सहित कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद से आशंकाएं बनी हुई हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं.