ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब प्रयागराज में चलेगा आजम खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा - प्रयागराज में चलेगा आजम खान के खिलाफ अवमानना का मुकदमा

रामपुर से सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की सुनवाई अब प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में होगी. पहले इस मामले की सुनवाई लखनऊ में हो रही थी. यह मुकदमा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से दाखिल किया गया था.

आजम खान (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:22 PM IST

लखनऊ:वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ दाखिल मानहानि का मुकदमा लखनऊ से स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट, प्रयागराज ट्रान्सफर कर दिया गया है. अब इस मामले की अग्रिम सुनवाई प्रयागराज में ही होगी.

क्या है आरोप...
अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि आजम खान ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अप्रैल 2017 में दायर एक याचिका में उनके प्रति मानहानि कारक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद उन्होंने नवम्बर 2017 में लखनऊ कोर्ट में याचिका दाखिल किया. इस मुकदमे पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मैजिस्ट्रेट तृतीय लखनऊ ने सत्र न्यायाधीश लखनऊ को मामले को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट भेजे जाने को कहा, जिसके आधार पर मुकदमा प्रयागराज ट्रान्सफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details