उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले मैच में खाली सीटों का असर, इकाना स्टेडियम में IPL का टिकट हुआ सस्ता - लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीटें खाली रह जाने की वजह से टीक के दाम कम किए गए हैं. सात अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद के बीच अटल बिहारी बाजपेई ईकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

etv bharat
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम

By

Published : Apr 4, 2023, 4:54 PM IST

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टिकट को लेकर बदलाव किया गया है. पिछले मैच के दौरान स्टेडियम में काफी सीटें खाली रह गईं थी. इसी को लेकर आयोजकों ने सात अप्रैल को लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच के टिकट के दाम सस्ते कर दिए हैं. एक अप्रैल के मैच में स्टेडियम में 35% सीटें खाली रही थी. इसी के चलते 30 से 50 प्रतिशत तक अलग-अलग श्रेणी के टिकट सस्ते किए गए हैं.

बता दें कि सात अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद के बीच अटल बिहारी बाजपेई ईकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. खाली स्टेडियम से आयोजकों की चिंता बढ़ी है और इसे देखते ही महंगे टिकट सस्ते किए गए हैं. आईपीएल के दौरान अब कोई भी टिकट 14,000 रूपये से अधिक का नहीं मिलेगा, जबकि सबसे सस्ता टिकट अब 350 रुपये रहेगा. पहले ये 500 रुपये का था.

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की क्षमता करीब 50 हजार दर्शकों की है. पेटीएम इंसाइड ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री अधिक हुई थी, जबकि पहले मुकाबले से ठीक 2 दिन पहले लखनऊ में छह केंद्रों पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी. अब भी लखनऊ में ऑफलाइन टिकट खरीदने की मांग अधिक है.

इस वजह से लोगों को टिकटों से वंचित रहना पड़ा था. वैसे पेटीएम इंसाइडर दावा कर रहा था कि उसने 80% टिकटों की बिक्री कर दी है, मगर जब मैच शुरू हुआ तो वास्तविकता सामने आ गई. करीब 35 फीसदी सीटें खाली नजर आती रही थी.

पढ़ेंः IND vs NZ 2nd T20 मैच से पहले लखनऊ जाम में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम, एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी झेला ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details