उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आईपीएल मुकाबले होंगे, वुमेन आईपीएल मैच नहीं खेले जाएंगे - आईपीएल की ताजी न्यूज

लखनऊ में आईपीएल मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन फिलहाल वुमेन आईपीएल मैच नहीं होंगे.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 7:47 AM IST

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के तहत पुरुषों के आईपीएल मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे मगर जिसकी उम्मीद थी वह नहीं हो रहा है. वूमेन आईपीएल का एक भी मैच लखनऊ में नहीं खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश की टीम आईपीएल में होने के बावजूद वूमेन आईपीएल के न खेले जाने से खेल प्रेमियों में निराशा है.


पिछली बार केवल आईपीएल के सात मुकाबले लखनऊ में खेले गए थे. इस बार वुमेन प्रीमियर लीग के भी चार मुकाबले लखनऊ में होने की उम्मीद थी. WPL फ़रवरी में और आईपीएल 26 मार्च से मई के बीच होगा. आईपीएल के पिछली बार की तरह सात मैच होंगे. खासतौर पर बेहतर पिच बीसीसीआई की पहली मांग होगी. इकाना स्टेडियम प्रबंधन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से स्टेडियम में तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के पहली बार लखनऊ में सात मुकाबले खेले गए थे. इसके बाद में अक्टूबर-नवंबर में लखनऊ में विश्व कप के पांच मैच खेले गए. इसके बाद में अब एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर जोरदार का किया गया शुरू होंगी. अप वॉरियर्स नाम से वूमेन क्रिकेट लीग में भी उत्तर प्रदेश की टीम है ऐसे में लखनऊ को चार मुकाबले इस प्रतियोगिता के भी मिल सकते थे . बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लखनऊ को काफी पसंद किया गया है केवल पिच एक ऐसा मसला है जिसको और सुधार की जरूरत है. मगर बात केवल पुरुष IPL को लेकर बनी है.

लखनऊ के विकेट पर कम रन बनना आशंका का विषय है. जिसको सुधार करने में इकाना स्टेडियम प्रबंधन जुटा हुआ है. पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग के कई मुकाबले में बहुत कम रन बने थे. जबकि विश्व कप के पांचो मुकाबले में भी केवल एक मैच ऐसा था जिसमें 300 से अधिक रन बने थे. यहां के विकेट पर गेंदबाजों के लिए आनंद का विषय बन जाता है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम डेढ़ सौ रन का भी स्कोर नहीं बना सकी थी. इसके बाद में इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर आलोचना हुई है. इसके बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग और वूमेन प्रीमियर लीग में लखनऊ की मेजबानी पर कोई संकट नहीं है.

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि निश्चित तौर पर लखनऊ में हमारी पूरी तैयारी हैं पिच को और दुरुस्त किया जा रहा है ताकि यहां और बेहतर परिणाम आए. निश्चित तौर में अधिक आईपीएल के मुकाबले की उम्मीद हम लखनऊ में कर रहे हैं.



ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details