लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेला जाना है. मंगलवार दोपहर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंच गए. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे एमएस धोनी का यहां दर्शकों ने भव्य स्वागत किया. उनकी एक झलक लेने के लिए लोग उतावले नजर आए. मोबाइल फोन से लोग तस्वीरें खींचते रहे. एयरपोर्ट से निकलने से लेकर बस में बैठने तक लोग उनकी एक झलक को तरसते रहे. चेन्नई सुपर किंग की टीम जीत की लय को वापस पाने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स से टकरायेगी. चेन्नई सुपर किंग की टीम होटल हयात रेजिडेंसी में ठहर रही है, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज प्रैक्टिस नहीं करेगी.
बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 12 रन से हार गई थी, जबकि बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बीते सोमवार को खेले गए मुकाबले में भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग भी लगातार दो मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में बुधवार को दोपहर 3:30 बजे से खेले जाने वाला मैच बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. लखनऊ के दर्शक अपने चहेते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को देखने के लिए टिकट को तरस रही है. पेटीएम इनसाइडर के मुताबिक, अधिकांश टिकट बिक चुके हैं, बहुत कम टिकट बाकी रह गए हैं.