लखनऊ : अगले साल IPL मुकाबले में अब 10 टीमें खेलेंगी और लखनऊ की टीम भी इसमें शामिल होगी. राज्य के खेल प्रेमियों के लिए यह बेहद ही खुशी का मौका है, जब अपनी भी टीम आईपीएल मुकाबले में खेलेगी. लखनऊ के साथ ही अहमदाबाद की टीम भी अगले आईपीएल मुकाबले में खेलेगी.
IPL Auction : RPSG ग्रुप को IPL लखनऊ टीम की मिली फ्रेंचाइजी - लखनऊ आईपीएल टीम
उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमियों के लिए सोमवार का दिन खास रहा. IPL Auction में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें शामिल की गयी हैं. RPSG ग्रुप को लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी मिली है.
RPSG ग्रुप को IPL लखनऊ टीम की मिली फ्रेंचाइजी
सोमवार को दो नई टीमों के लिए बोली लगायी गयी. इसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का ऐलान किया गया. कैपिटल पार्टनर्स ग्रुप को अहमदाबाद टीम की फ्रेंचाइजी मिली तो वहीं RPSG ग्रुप को लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी मिली.
इसे भी पढ़ें -T20 world cup 2021 : तस्वीरों में देखें पाकिस्तान ने भारत को हराया