लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खटाई में पड़ सकता है. यह मुकाबला 4 मई को प्रस्तावित है. लेकिन, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने ठीक उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव 2023 का मतदान कर दिया है. ऐसे में निश्चित तौर पर यह मुकाबला लखनऊ के बाहर किसी अन्य केंद्र पर कराया जा सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ अब तक दो मैच खेल चुका है. अप्रैल के महीने में अभी कुछ और मैच लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि मई का पहला मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच प्रस्तावित है. साल 2014 में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तब इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में कराए गए थे. कारण यही था कि चुनाव की वजह से प्रत्येक केंद्र ने पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था करने से इंकार कर दिया था.
ऐसी ही दिक्कत लखनऊ में 4 मई को भी सामने आएगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच में है. जब इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेला जाएगा तो महेंद्र सिंह धोनी के पहली बार लखनऊ में अपना जलवा दिखाने की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है. लंबे समय से प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का इंतजार सभी कर रहे थे.