लखनऊ: आईपीएल 2023 के महाकुंभ का शुक्रवार को आगाज हो गया. बारिश की आशंकाओं के बीच शनिवार को राजधानी अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान स्टेडियम करीब 50,000 दर्शकों से खचाखच भरा होगा. उम्मीद है कि यहां रनों से भरपूर रोमांचक T20 मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल शनिवार को जब यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो उनके सामने बल्ले से लय हासिल करने के साथ ही नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती होगी. लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन इस बार घरेलू मैदान में सुपर जायंट्स के 7 मुकाबले होंगे. ऐसे में इस टीम के फाइनल जीतने की उम्मीद भी की जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. कई बार विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग टीम के हेड कोच हैं. बाकी कई प्रतिभावान खिलाड़ियों से यह टीम सजी हुई है. हालांकि ऋषभ पंत के ना होने से टीम के बैलेंस में थोड़ा फर्क जरूर पड़ा है.
लखनऊ दिल्ली आमने-सामनेःबता दें कि लखनऊ और दिल्ली ने इससे पहले के सीजन में दो मुकाबले खेले हैं. इसमें दोनों लखनऊ ने जीते हैं. वहीं लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 है और दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 189 है.