लखनऊ :यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 (Global Investor Summit 2023) के लिए यूरोप के तीन देशों का दौरा कर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मुम्बई में आयोजित रोड शो में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के बाद बुधवार को राजधानी लखनऊ में निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 जनवरी को वृहद रोड शो करने जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों के घरेलू निवेशक शामिल होंगे, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अरबों रुपये के निवेश प्रस्ताव रखते हुए एमओयू भी साइन करेंगे. मुम्बई में आयोजित रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अम्बानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला व अन्य उद्योगपतियों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था.
घरेलू औद्योगिक घरानों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित रोड शो के तहत बुधवार को लखनऊ के होटल सेंट्रम में भव्य रोड शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने एवं एमओयू साइन होने की पूरी सम्भावना है. यह रोड शो उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होगा. निवेशकों को आमंत्रित करते हुए निवेश प्रस्ताव रखने के साथ ही एमओयू साइन करने के लिए आयोजित भव्य रोड शो की शुरूआत दिन में साढ़े ग्यारह बजे होटल सेंट्रम हाल में होगी. इस रोड शो को फिक्की के चेयरमैन प्रतीक मिश्रा, एसीएस औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, उद्योगपति केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नन्द किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, वरूण बेवरेजेज से कमलेश जैन, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, राज्य मंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सम्बोधित करेंगे.