लखनऊ:राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए. इसी क्रम में हीरानंदानी ग्रुप के प्रमुख निरंजन हीरानंदानी ने अपने विचार व्यक्त किए.
निरंजन हीरानंदानी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में स्पीड ऑफ बिजनेस बहुत ही तेज हो गया है. कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मैं पिछले 40 वर्षों से हूं, लेकिन इतना बदलाव मैंने पहले कभी नहीं देखा. मैं निवेदन करता हूं कि इस अगस्त में हमारे शुरू होने वाले डेटा सेंटर की शुरुआत के समय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी उपस्थित रहें. वर्तमान में यूपी सरकार निवेशकों का अभूतपूर्व सहयोग कर रही है. हम उत्तर प्रदेश में काम को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं.